विभिन्न धाराओ मे बांछित आरोपी के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा
महरौनी,ललितपुर-
कोतवाली महरौनी अन्तर्गत एक ग्राम के निवासी जो कि दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 593/19 मे विभिन्न धाराओ मे बांछित आरोपी के घर पुलिस द्वारा धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा की कार्यवाही की गयी।और अभियुक्त के घर अदालती आदेश का नोटिस चस्पा किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी अन्तर्गत ग्राम बैरवारा निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र हमीर सिह जो कि मुकदमा अपराध संख्या 593/19 मे धारा 420/467/468/471/352/504/120B की धाराओ मे पंजीकृत है।
महरौनी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त पर सीआरपीसी की धारा 82 की कार्यवाही करते हुये उद्घोषणा की कार्यवाही की गयी। उप निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया।जिसमे 29 नबम्वर तक न्यायालय मे उपस्थित होकर परिवाद का उत्तर देने का अदालती आदेश है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand