अपराधउत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर

महरौनी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरप्तार कर न्यायालय भेजा,

महरौनी, ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में धाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 463/2024, धारा- 119(1)/333/115(2)/352/351(3) B.N.S. का अभियोग पंजीकृत है। जिसकी विवेचना उ.नि. गुलाम फरीद थाना महरौनी के द्वारा की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित नामजद अभियुक्त गण की तलाश गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया।
इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकधाम जुर्म जरायम व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मु०अ०स०- 463/2024, धारा-119(1)/333/115(2)/352/351(3) B.N.S. थाना महरौनी का वांछित अभियुक्तगण- रोहित उर्फ भोले पुत्र राजेश यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलावन थाना महरौनी, राजेश यादव पुत्र रामवरन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम सिलावन थाना महरौनी को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक बुधवार की दोपहर अभि. के घर के बाहर बहद ग्राम सिलावन थाना महरौनी से गिरफ्तार किया गया। अभि० गण रोहित उर्फ भोले व अभि. राजेश यादव उपरोक्त को थाना महरौनी की रो.आम में जीडी नं. 46 में दाखिल किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना महरौनी, नि. गुलाम फरीद, नि. अरविन्द सिंह, म. का. कृष्णा, हो.गा. प्रत्तिपाल, हो.गा. माधव सिंह, पीआरडी रामदीन, चालक पीआरडी कृपाराम थाना महरौनी शामिल रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button