महिला सशक्तिकरण हेतु पुलिस का सराहनीय कदम – सुश्री आकांक्षा,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा सुश्री आकांक्षा को कार्यकारी कोतवाली प्रभारी बनाये जाने पर को सुश्री आकांक्षा काफी उत्साहित रही।
उनके द्वारा बताया गया कि इस अद्भुत क्षण से वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस दौरान उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पुलिस निरंतर सेवारत रहकर समाज की भलाई के लिए निरन्तर कार्य करती है, परन्तु पुलिस द्वारा की जाने वाली मेहनत की जानकारी आम- जनता तक नही पहुंच पाने के कारण समाज में अधूरी जानकारी पहुंचती है। कार्यकारी थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं में एक अच्छा संदेश गया है। उन्होंने महरौनी प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम वेहद सराहनीय है, हम इस पद को ग्रहण कर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे है!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand