राष्ट्रीय संविधान दिवस पर भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि०) द्वारा गोष्ठी हुई आयोजित
राष्ट्रीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय वाल्मिकी कल्याण महासभा (रजि०) जनपद ललितपुर (उ०प्र०) के तत्वधान में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा० प्रेम डागौर जी के निज निवास पर राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कर गोष्ठी की गई सभी ने अपने अपने विचार रखे ।
एवं सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें संस्था के प्रदेश महासचिव मा० संतोष घावरी जी और सभा की अध्यक्षता की संस्था के महानगर झांसी के युवा अध्यक्ष मा० सोनू परोचे जी ने की और सफल संचालन संस्था के जिला उपाध्यक्ष मा० राजेश पारोचे जी ने किया और इसी उपरान्त प्रदेश सचिव मा० सचिन नरया जी की संस्तुति में मा० दीपक नाहर जी को संस्था ललितपुर के जिला संगठन मंत्री के पद पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शहरदार जी ने पत्र देकर मनोनीत किया और संस्था के समस्त पदाधिकारीयों ने प्रदेश महासचिव मा० संतोष घावरी जी और झांसी महानगर युवाध्यक्ष मा० सोनू पारोचे जी और नवनियुक्त संगठन मंत्री मा० दीपक नाहर जी का तिलक हार फूल माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया और अंत में संस्था के समस्त पदाधिकारीयों का मा० प्रेम डागौर जी ने आभार व्यक्त किया ।
बैठक में शामिल पदाधिकारी गण
मा० संतोष घावरी जी झांसी
मा० सचिन नरया जी
मा० राजकुमार नाहर जी
मा० चौधरी दीपक घावरी जी
मा० जितेन्द्र शहरदार जी
मा० सोनू पारोचे जी
मा० प्रेम डागौर जी
मा० अशोक करोसिया जी
मा० मथुरा प्रसाद बेचैन जी
मा० रमेश करोसिया जी
मा० राजकुमार (रवि) करोसिया जी
मा० निखिल पिहाल
मा० दीपक नाहर जी
मा० द्रोपति पाथरे जी
मा० मनोज गाँचले जी
मा० राहुल घावरी जी
मा० राजेश पारोचे जी
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand