उत्तर प्रदेशललितपुर

*संविधान दिवस पर छात्र-छात्राओं को प्रस्तावना का वाचन कराया गया*

पाली जिला परिषद इंटर कॉलेज पाली में 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर और संविधान की पुस्तक की समक्ष समस्त अध्यापकों और प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्वलित ,पुष्प अर्पित किया फिर समस्त अध्यापकों ने भारतीय संविधान की विशेषताएं और वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष में भारतीय संविधान की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया छात्र-छात्राओं ने भी गीत कविता और भाषण के माध्यम से भारतीय संविधान निर्माता को धन्यवाद दिया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत लिखित संविधान है जिसमें केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन नागरिकों की अधिकारों और जिम्मेदारियां का निर्धारण कानून की सर्वोच्चता धर्मनिरपेक्षता आदि बहुत सी बातें समावेशित हैं संविधान दिवस जिसे राष्ट्रीय कानून दिवस भी कहा जाता है हर वर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है इसका उद्देश्य नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों की प्रति जागरूक करना है वर्ष 2015 में पहला संविधान दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन से मनाया गया या फैसला डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 125 भी जयंती के अवसर पर लिया गया था भारतीय संविधान निर्माण प्रक्रिया में 2 वर्ष 11 में 18 दिन का समय लगा और इसमें लगभग 64 लख रुपए का खर्च आया भारतीय संविधान को लेकर विभिन्न प्रकार से वक्ताओं ने चर्चा पर चर्चा की और विद्यालय की प्रवक्ता मोहम्मद अली ने छात्र-छात्राओं से तथा उपस्थित स्टाफ से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का उद्वाचन कराया विद्यालय के अध्यापक कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि भारत के संविधान को प्रेम बिहारी राय ज्यादा ने हाथ से लिखा उन्होंने इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में लिखा था प्रेम बिहारी ने संविधान को लिखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया था इसके बदले उन्होंने हर पन्ने पर अपना नाम लिखा था उन्होंने अंग्रेजी सुलेख के लिए नंबर 303 पेन और हिंदी सुलेख के लिए बर्मिंघम हिन्दू डीप से 6 महीने तक काम किया देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ही प्रेम बिहारी जी से संविधान लिखने की गुजारिश की थी संविधान को सजाने का काम नंदलाल बोस ने किया था संविधान की मूल कॉपी 22 इंच लंबी और 16 इंच चौड़ी है संविधान की अंग्रेजी और उसका हिंदी मूल अनुवाद हीलियम गैस वाले कांच के बॉक्स में दिल्ली पुस्तकालय भवन में रखा गया है समस्त अध्यापकों ने भी छात्र-छात्राओं से संविधान के अनुरूप भविष्य में व्यवहार करने की आशा व्यक्त की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के एल चौधरी प्रवक्ता मोहम्मद अली उमेश मिश्रा जेपी गौतम अबराररूद्दीन मलिक योगेश पांडे रविंद्र कुमार दीपेश कुमार बाबू जी नरेंद्र प्रताप अमित कुमार कृष्ण कुमार चौरसिया बलराज प्रमोद कुमार विकासकुशवाहा महेशराजपूत सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button