भारतीय साहित्य समिति महरौनी की मासिक गोष्ठी संपन्न,
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के तालाब पूरा स्थित मूरत सिंह मेमोरियल विद्यालय में भारतीय साहित्य समिति की मासिक गोष्ठी का आयोजन पंडित सुखनंदन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई!
जिसमें समिति के संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर रूप सिंह जी को श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई, गोष्ठी में भारतीय साहित्य के संकलन एवम संरक्षण पर जोर दिया गया, साहित्य भारतीय इतिहास की धरोहर है जो हमे सनातन संस्क्रति से जोड़ कर रखती है!
भारतीय साहित्य समिति के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु नई समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्व सहमति से महिपाल सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष एवं राजेश कुमार तिवारी को महामंत्री सर्व सहमति से नियुक्त किया गया, सभी ने समिति के संस्थापक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए साहित्य को ऊंचाई के शिखर पर ले जाने की शपथ ली!
गोष्टि में प्रभु दयाल पटेरिया, रामेश्वर प्रसाद रिछारिया, हलकरण चंचल, कैलाश नारायण सिसोदिया, महिपाल सिंह एडवोकेट , राजेश कुमार तिवारी ,लोकेंद्र तिवारी, क्षमादार प्रसाद आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे!
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand