उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर

ग्राम पंचायत निवारी के निवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही गुणवत्ताविहीन नाली पर उठाए सवालिया निशान,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत निवारी में जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही गुणवत्ताविहीन नाली के सम्बंध में निवारी प्रधान सहित अनेक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह को सौंपा ज्ञापन!
ज्ञापन में बताया गया है कि निवारी ग्राम में जिला पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमे बालू की जगह डस्ट एवम सीमेंट की जगह मिट्टी के मिश्रण में नाली तैयार की जा रही है, सीमेंट में मात्रा न के बराबर रखी जा रही है, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार समाजवादी पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता है जो सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से घटिया व गुणवत्ता विहीन निर्माण करा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है ,
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी महरौनी से ठेकेदार पर उचित कार्यवाही कर मानक अनुरूप नाली निर्माण कराने की मांग की है! ज्ञापन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव बाजपेयी, अभिषेक साहू, श्रीकेश पुरोहित, अशोक, मनोज,हरचरन, भैयालाल प्यारेलाल, रामकिशन आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित है!

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन- Mahroni महरौनी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button