NCRES सहितअन्य संगठनों को छोड़कर व सैकड़ो की संख्या में नवागंतुक साथियों को NCRMU कारखाना शाखा झांसी की सदस्यता ग्रहण कराई गई – कॉ. एच. एस. चौहान(मंडल अध्यक्ष)
आज दिनांक 25.11.2024 को नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन कारखाना शाखा झांसी में पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव, मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान ,संयुक्त मंडल मंत्री मनोज जाट, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह संधू, पूर्व मुख्यालय मंडल मंत्री संदीप सिन्हा, मु.मंडल सहा. सचिव जीएस शर्मा,खेमचंद, शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह व शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार जी की उपस्थिति में NCRES छोड़कर सैकड़ो की संख्या में नवागंतुक पुरुष व महिला साथियों ने NCRMU की नीतियों से प्रभावित होकर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ई.एम.एस.-1 कारखाना शाखा झांसी की सदस्यता ग्रहण की एवं एन.सी.आर.ई.एस. के पदों से इस्तीफा दिया।
नवागंतुक साथियों में राजकिशोर पटेल (SSE), शिवम यादव(SSE), नवल किशोर (SSE), कृष्ण कांत कौशल(SSE), विवेक भारद्वाज (SSE), संतोष गुप्ता (SSE), शुभम अग्रवाल (SSE), महिला शक्ति के रुप में विनीता, चांदनी गौतम, अमृता गुप्ता, तारा देवी, ऊषा , खुशबू, अमृता सिंह बुंदेला, रश्मी शाक्य, जुल्फकार अली, शिवम यादव, देवेंद्र कुशवाहा, मनीष रावत,संदीप शाक्य, देवेंद्र, पीयूष कौशल, नेतराम मीणा, धीरूभाई माणिक, नवल शुक्ला, नीता शाक्य, सन्तोष गुप्ता, मोहमद शान, प्रभात, प्रियांशु, यश, अमित, राकेश सविता , सत्य परासर, कृष्ण गोपाल , अनिल मीणा , आदि ने NCRMU की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर ईएमएस-1 शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह, शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार, मुख्यालय पूर्व मुख्यालय मंडल के सहायक सचिव जीएस शर्मा,खेमचंद, कार्य. अध्यक्ष हरिशंकर यादव, संयुक्त सचिव राजा भैया, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, सुनील शर्मा, यूसुफ खान, अरविन्द मीणा, वीरेंद्र गुर्जर, राजेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह, ईसीसी डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा, संतोष वर्मा, यूथ विंग से बृजभूषण शाक्य,अरविंद कुमार, अभिषेक रायकवार, वीरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश, मदन लाल, अतर निहाल सिद्दीकी, जितेंद्र रायकवार,जयसिंह सचान, सुदामा राय,महिला विंग से रीना शाक्य, अर्चना वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन कॉ.संदीप सिन्हा जी द्वारा किया गया।
अंत में शाखा अध्यक्ष कॉ.रामकुमार परिहार ने सभी का आभार प्रकट किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*मडावरा : ग्रामीणों ने दो युवकों को शराब की पेटी समेत पकड़ा*
*वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया*
*आबकारी बिभाग पर उठे सवाल पहले भी अवैध शराब की ग्रामीणों ने की थी शिकायत*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Jhanshi झांसी