*थाना महरौनी पुलिस द्वारा नाबालिग से छेड़खानी के अभियोग में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,*
महरौनी, ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस, द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत मु0अ0स0 458/2024, धारा- 74 B.N.S. व 7 /8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रविकान्त पटैरिया पुत्र शिवनारायण पटैरिया उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सिंदवाहा थाना महरौनी को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सिंदवाहा थाना से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उ.नि. श्री मनोज कुमार सिंह, का0 सूरज कुमार, हो.गा. ज्ञानीलाल थाना महरौनी शामिल रहे!
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*थाना प्रभारी को भीड़ ने पीटा SI करता रहा बीच बचाव*
*सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन: Mahroni महरौनी