कृषि विज्ञान केन्द्र, ललितपुर मे मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र का शिलान्यास
बाँदा कृषि एवं प्रौ0 विश्वविद्यालय, बाँदा द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, ललितपुर में मिलेट्स पनुरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र का शिलान्यास बाँदा कृषि एवं प्रौ0 विश्वविद्यालय, बाँदा के मा० कुलपति, प्रो0 मुकेश पाण्डेय जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाँदा कृषि एवं प्रौ0 विश्वविद्यालय, बाँदा के निदेशक प्रसार, डा0 एन0के0 बाजपेई, केन्द्राध्यक्ष, डा0 मुकेश चंद, उप कृषि निदेशक, श्री बसंत कुमार दुबे, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अनुज कुमार गौतम, सस्य वैज्ञानिक डॉ दिनेश तिवारी, सी. एण्ड. डी. के परियोजना प्रबंधक श्री रंजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे । इस अवसर पर कुलपति, प्रो0 मुकेश पाण्डेय जी ने बताया कि श्री अन्न फसलों (मिलेट्स) से बने उत्पाद हर घर के भोजन की थाली का हिस्सा होना चाहिए । जिससे सभी को आवश्यक पोषण सरलता से मिल सके । ऐसे मे ऐसी परियोजनओ का परिणाम सकरात्मक प्रयास के साथ-साथ फलदाई होगा । परियोजना का निर्माण बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में किया जाना है । जिसका फायदा इस परिक्षेत्र के किसानों और आम जन मानस को होगा। आगामी वर्षो में बुन्देलखण्ड न्यूट्रिसीरीयल (पोषण वाले अनाज-श्रीअन्न) को पैदा करने का प्रमुख परिक्षेत्र बन जायेगा। कुलपति ने कर्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया की कार्य की गुणवत्ता और समय से निर्माण कार्य पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निदेशक प्रसार, डा0 एन0के0 बाजपेई ने बताया कि बुन्देलखण्ड की जलवायु श्री अन्न फसलों (मिलेट्स) के अनुकूल होने के कारण उ0प्र0 सरकार द्वारा इन फसलों के उत्पादन, प्रसंस्कण एवं विपणन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिये केन्द्र पर इस परियोजना में निर्माण कार्य, मशीनरी एवं अन्य खर्चो हेतु रू 0 95 लाख आवंटित हुये है । भूमि पूजन के बाद कुलपति, प्रो० पाण्डेय जी ने केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों को संकल्प दिलाया की केन्द्र की विभिन्न गतिविधियों को ससमय संचालित करे और केंद्र को और आगे बढ़ाये। समय समय पे निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने हेतु केन्द्राध्यक्ष, डा0 मुकेश चंद के निर्देशित किया। प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र तकनीकी हस्तानान्तरण की उत्कृष्ट संस्था है, जिसमें तकनीकी हस्तान्नतरण का कार्य प्रत्यक्ष रूप से वैज्ञानिको द्वारा कृषकों को सीधे किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रानुकूल तकनीकी सही एवं पूर्ण रूप में कृषकों तक पहुँचती है। कार्यक्रम उपरांत मा० कुलपति, महोदय के कर कमलों द्वारा जिले के 11 प्रगतिशील किसानों को अग्रीम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत जौ की उन्नतशील नई प्रजाति का बीज (RD 2899) प्रदर्शन हेतु दिया गया I
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*थाना प्रभारी को भीड़ ने पीटा SI करता रहा बीच बचाव*
*सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर