उत्तर प्रदेशजयंतीललितपुर

वीरांगना झलकारी बाई की 194 वीं जयंती मनाई गई

आज दिनांक 22. 11. 24 को कबीर सैनिकसेवार्थी समिति कंचन धाम के तत्वाधान में सदगुरु कबीर आश्रम कंचन धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर खेमचंद वर्मा के नेतृत्व में वीरांगना झलकारी बाई की 194वी जयंती घंटाघर पर मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ खेमचंद वर्मा एवं ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती गीता वर्मा द्वारा वीरांगना के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर साहब ने वीरांगना के जीवन पर प्रकाश डाला व कविता पढ़ी। रामकृष्ण एडवोकेट सुमन लता द्वारा भी काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम में कबीर सैनिक सेवारथी समिति कंचन धाम के अध्यक्ष मनीष साध द्वारा दीपक जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में नवजात शिशुओं के आकस्मिक निधन पर कैंडल जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त दीपांजलि कार्यक्रम में ट्रस्ट के महामंत्री पुरुषोत्तम नारायण, रमेश कुमार वर्मा, घनश्याम दास पत्रकार, मनीष पटवारी, राम प्रकाश, रामकृष्ण कुशवाहा, रामस्वरूप नामदेव दीपक गौतम बृजबाला वर्मा, सुमन लता, चांदनी, चंद्रप्रभा वर्मा, रिंकी कोली, चंदू, हरगोविंद अहिरवार, एससी- एसटी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी, जिला महामंत्री संजीव सिद्धार्थ, सुरेंद्र अहिरवार के अलावा कबीर सैनिक सेवार्थी समिति कंचन धाम के महामंत्री महेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद ऑडिटर विनय कफारिया, अंकित साध,सत्य प्रकाश साध, रूपेश साध, विजय साध, दिनेश पंकज मनीष पिज़्ज़ा हाउस, रामदीन साहिल साध उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेंद्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष द्वारका प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया तथा कबीर सैनिक सेवार्थी समिति कंचन धाम के अध्यक्ष मनीष साध ने उपस्थित परिजनों का आभार व्यक्त किया।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन : Lalitpur ललितपुर
वीरांगना झलकारी बाई जयंती

Share this post to -

Related Articles

Back to top button