*महरौनी बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,*
महरौनी,ललितपुर-
बार एसोसिएशन महरौनी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को मुख्य अतिथि अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश गुलाब सिंह, विशिष्ट अतिथि एसीजेएम नरेश दिवाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, बार एसोसिएशन ललितपुर अध्यक्ष बृजेन्द्र यादव, पूर्व बार एसोसिएशन ललितपुर अध्यक्ष ओमप्रकाश घोष, बार एसोसिएशन ललितपुर महामंत्री महेंद्र जैन, की मौजूदगी संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राज बहादुर ने की।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम गायत्री परिवार के सदस्य महिपाल सिंह, रामविलास खरे , कैलाश नारायण सिसौदिया ने मंगलाचरण कराकर शपथ ग्रहण समारोह को प्रारंभ कराया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश ने नवनिर्मित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराम शरण खरे, सचिव मुकेश कुमार दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव दुबे, प्रकाशन मंत्री शंकर सिंह सिकरवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार अहिरवार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मिश्रा, पुस्तकालय सचिव ध्रुव दीक्षित, प्रशासनिक सचिव आशीष कुमार जैन, संयुक्त सचिव रामपाल सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामकरन कुशवाहा एवं नंदकिशोर पाल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार झां, कुंदन सिंह के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बैंच और बार के बीच मतभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बेहतर कार्य करने की बात कही। एल्डर समिति के चैयरमैन प्रेम नारायण सोनी , सदस्य अभिनंदन सिंघई , ज्ञानेंद्र सिंह, अर्जुन लाल साहू, जगदीश कुशवाहा ने समस्त पधारे सभी मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कुलदीप खरे एड0 ने किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंचे दोनों शिक्षक*
*ग्रामीणों ने बुलाया पुलिस को*
*हद तो तब हो गई जब पकडने आई में से पुलिस कर्मी ही निकला नशे में*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Mahroni महरौनी