एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला ‘प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान’ (PM KUSUM) का किया गया आयोजन
ललितपुर : कृषि विज्ञान केंद्र, ललितपुर पर GIZ इंडिया और आई.सी.ए.आर, नई दिल्ली के द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला ‘प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान’ (PM KUSUM) का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मुकेश चंद्र ने PM KUSUM योजना का उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं इसके लाभ के बारे में चर्चा की। यह भारत सरकार का एक व्यापक प्रयास है, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में GIZ इंडिया की और से आये हुए श्री मंगलेश डबराल जी ने इस योजना के बारे में किसानों को कंप्यूटर द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई I इन्होने बताया कि इसका उद्देश्य छोटे किसानों और महिला किसानों को पीएम कुसुम के घटक A के तहत कृषि फोटोवोल्टिक (AgriPV) की संभावनाओं के बारे में जागरूक करना था, और ऐसे किसानों की पहचान करना जिन्हें इस योजना के तहत समर्थन की आवश्यकता है, जिसमें कृषि के साथ अक्षय ऊर्जा समाधानों को सह-स्थापित करना शामिल है। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अनुज कुमार गौतम ने ऊर्जा संचयन एवं प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए सोलर ऊर्जा से खेती एवं पशुपालन पर ध्यान देने हेतु कृषकों को जागरूक किया I सस्य वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश तिवारी ने सौर ऊर्जा एवं प्राकृतिक खेती से कृषकों की आमदनी बढ़ाने एवं खेत की सेहत सुधारने हेतु जोर दिया I इस कार्यक्रम में NGO मंजरी फाउन्डेशन, FPO कृषि अभियान, अंगीकृत ग्राम ककरुआ से ककरुआ कृषक महिला समूह सहित 50 से अधिक किसानों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया और पीएम कुसुम घटक A के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और नीति के नए संस्करण में शामिल करने के लिए मूल्यवान सुझावों पर चर्चा की । इसके अतिरिक्त ग्राम पिपरिया वंशा, जीरोन इत्यादि ग्रामों से राम मूर्ति तिवारी, परशुराम, भावना, निशा, किरन,आरती आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम के पस्चात किसानों द्वारा फीडबैक भरवारा गया है I
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*ललितपुर बंधक बनाकर रूपयों की मांग करने वाले 25-25 हजार के इनामिया 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तारी*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर