उत्तर प्रदेशप्रशासनिकमहरौनी
पेड पर लटका मिला युवक का शव, सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस
महरौनी : महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पठा विजयपुरा के जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला | राहगिरियों द्वारा शव की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया | युवक की पहचान हरिराम पुत्र हेराऊ तहसील महरौनी के ग्राम सैदपुर निवासी के रूप में हुई |
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
लोकेशन – महरौनी