गैंजेस क्लब के सदस्यों एवं परिवारों में मेलजोल व सामंजस्य बढाने के लिए बिशेष कार्यक्रम हुआ आयोजित
कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) गैंजेस क्लब में सदस्यों और उनके परिवारों के बीच मेलजोल और सामंजस्य बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम दीपावली स्पेशल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों और उनके परिवारों ने खुशी-खुशी हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें सदस्यों के बच्चों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खेलों का आनंद लिया। वही सदस्यों और उनके परिवारों को उपहारों का वितरण भी किया गया,जिससे सभी का उत्साह और बढ़ा।विजय कपूर ने बताया कि गैंजेस क्लब के इस आयोजन में केवल एकता और सामूहिकता को बढ़ावा दिया,बल्कि क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों में अटूट मित्रता की भवना कायम की। कार्यक्रम में चेयरमैन विजय कपूर,रमन कपूर,डॉ. संजय कपूर,कार्तिक कपूर,प्रीतम मल्होत्रा,नवीन मल्होत्रा,सतदीप सिंह,अरूण वाधवा,दिनेश आहूजा,अनूप जैन,सुरिन्दर भगत सहित सभी आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Kanpur कानपुर