*प्रार्थी की आराजी संख्या 525 / 2513 पर लगी हुई पत्थर की मुंडी एवं तार चोरी करने तथा जबरन फसल बोने के संबंध में*
ललितपुर– जिलाधिकारी महोदय क़ो ज्ञापन देकर बताया की —
प्रार्थी ग्राम बमोरी कला परगना मड़ावरा का मूल निवासी है प्रार्थी की ग्राम स्थित आराजी संख्या 525 / 2513 रखवा 0.225 है और चारों तरफ फेंसिंग लगी हुई थी जिसको बमोरी कला माजरा दलपतपुर निवासी भरत सिंह तनय गोरेलाल एवं गोरेलाल तनय अमर सिंह द्वारा चोरी कर लिया गया तथा खेत की मेड़ क़ो ट्रैक्टर से मिटाकर पूरे खेत को जबरन मसूर की फसल की बुआई कर दी गई है
प्रार्थी द्वारा उल्लंगना देने पर उपरोक्त नमजात लोगों द्वारा प्रार्थी के साथ गाली गलौज की गई एवं नामजद व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी पर अपनी जमीन को बेचने का दावा बनाया जा रहा है अन्यथा की स्थिति में प्रार्थी को खेत पर आने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है प्रार्थी की जमीन नामजद व्यक्तियों के ग्राम मजरा दलपतपुर में स्थित है प्रार्थी का खेत दबंग लोगों के खेत से लगा हुआ है जिस प्रकार प्रार्थी दबंग व्यक्ति के डर से खेत पर नहीं जा पा रहा है
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर