उत्तर प्रदेशमडावरा

मिशन शक्ति फेज – 05 के अंतर्गत हाईस्कूल की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

मिशन शक्ति फेज -05 के अंतर्गत दिनांक 22/11/2024 को आर.ए.बी.डी.पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज हंसरी मडावरा ललितपुर में 10th की छात्रा अनुष्का राजा को एक दिन का प्रभारी प्रधानाचार्य एवम ज्योति आहिरवार 9th को उप प्रधानाचार्य पद हेतु चुना गया। अनुष्का राजा को प्रभारी प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कराते हुए डायरेक्टर डॉक्टर एस.एन.यादव ने कहा कि मिशन शक्ति’ मिशन मोड में एक योजना है जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्थन को मजबूत बनाना है। यह योजना संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाएगी तथा उन्हें नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाएगी। इस तरह यह योजना सरकार की “महिलाओं के विकास” की प्रतिबद्धता को साकार रूप देगी। आर.ए.बी.डी.पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के प्रधानाचार्य के के राना ने कहा कि योजनाओ के तहत छात्राओं और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में अपने मस्तिष्क और शरीर के बारे में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने को प्रेरित किया जाएगा। योजना के तहत महिलाओं पर देखभाल के बोझ को कम करने और कौशल विकास, क्षमता निर्माण, वित्तीय साक्षरता, सूक्ष्म ऋण प्राप्त करने तक उनकी पहुंच बढ़ाकर महिला श्रम बल की भागीदारी को बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। प्रभारी प्रधानाचार्य अनुष्का राजा, ज्योति अहिरवार ने कार्य दिवस में छात्र छात्राओं के अनुशासन, कक्षाओं का संचालन,समय पर शिक्षक शिक्षिकाओं को कक्षाओं मैं पहुंचना, विद्यालय की स्वच्छता संबंधी निरीक्षण,तथा करने के बाद छात्र छात्राओं को निर्देश दिए कि आपात स्थिति में किस प्रकार वह अपनी सुरक्षा व बचाव कर सकती है। अपने सम्मान को बनाए रख सकती हैं। अंत में विद्यालय समस्त स्टाफ उपप्रधानाचार्य श्री अखंड प्रताप सिंह, वरिष्ठ अध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह गौर जी, श्री अक्षय श्रीवास्तव जी,श्री आर.बी.खरे जी,श्री अशोक भास्कर जी, श्री काशीराम कुशवाहा जी,श्री चन्द्रभान कुशवाहा जी,श्री रामगोपाल चन्देल जी, श्री भूपेन्द्र सेंगर जी, श्री राहुल सोनी जी, कल्यान चन्देल जी,राघवेन्द्र गौतम जी, श्री मती आरती तोमर जी, स्वीटी राजा जी,सौम्या जैन, राममिलन पाल जी के मध्य कार्य की समीक्षा की तथा अपने पद से कार्य मुक्त हुए। एवम अपना अनुभव साझा किया l

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

लोकेशन- मडावरा,

Share this post to -

Related Articles

Back to top button