डाक्टर ने अपने पुत्रों के साथ कर दिया ऑपरेशन संक्रमण होने से बिगड़ी हालत, मरीज की भोपाल एम्स में हुयी मौत
ललितपुर। नझाई बाजार में ललित टॉकीज के पीछे चांदसी अस्पताल का संचालन कर रहे डाक्टर व उसके दो पुत्रों पर लापरवाही पूर्वक पाइल्स का ऑपरेशन करने और ऑपरेशन बिगड़ जाने से मरीज की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण को लेकर मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को शिकायती पत्र भेजते हुये मामले की जांच और सख्त कार्यवाही की मांग उठायी है। थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बम्हौरीकलां में रहने वाले लल्लूराम पुत्र रिखी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 25 जून को वह अपने 38 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र कुमार को उपचार के लिए नझाई बाजार में ललित टॉकीज के पीछे मां मनसा देवी अस्पताल के संचालक डा.आनन्द विश्वास के पास लाया था। बताया कि उसके पुत्र वीरेन्द्र को देखकर डाक्टर ने मरीज को पाइल्स की गम्भीर बीमारी होने का हवाला देते हुये ऑपरेशन की बात कही। आरोप है कि डाक्टर आनंद विश्वास ने अपने दोनों पुत्रों की सहायता से उसके पुत्र वीरेन्द्र का ऑपरेशन कर दिया और दवाएं दीं। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डाक्टर ने उनसे 15 हजार रुपये भी लिये और घर जाकर आराम करने की बात कही। पीडि़त ने बताया कि काफी दिन गुजर जाने के बावजूद भी जब उसके पुत्र वीरेन्द्र की हालत में सुधार नहीं हुआ तो 11 जुलाई को वह फिर से उसी चिकित्सक के पास दिखाने पहुंचा, जहां अस्पताल के डाक्टर ने उसके पुत्र को देखने से इंकार कर दिया। तदोपरान्त वीरेन्द्र की हालत और बिगड़ गयी, जिस पर वह वीरेन्द्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भी हालत में सुधार न होने पर झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। झांसी मेडीकल में जांच के दौरान उसे बताया गया कि ललितपुर में हुये ऑपरेशन में काफी लापरवाही बरती गयी, जिससे संक्रमण हो गया है। बेहतर उपचार के लिए उसे एम्स में दिखाने के लिए कहा गया। पीडि़त अपने पुत्र वीरेन्द्र को लेकर भोपाल एम्स ले गये, जहां उपचार के दौरान 5 अक्टूबर 2024 को वीरेन्द्र की मौत हो गयी। पीडि़त ने आरोप लगाया कि डाक्टर आनन्द विश्वास और उसके दोनों पुत्रों द्वारा किये गये ऑपरेशन में लापरवाही बरते जाने के कारण उसके पुत्र को संक्रमण हुआ और उसी से उसकी मौत हो गयी। पीडि़त परिजनों ने मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – ललितपुर , lalitpur