● आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा में एक दिन की प्रधानाचार्या बनी माही राजा ● प्रधानाचार्य बनते ही विद्यालय की गतिविधियों का किया अवलोकन
(ललितपुर)आचार्य श्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा में बुंदेलखंड की गौरव वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती एवं मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत कक्षा दसवीं की छात्रा कु० माही राजा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या व कु० खुशी रावत को एक दिन का उपप्रधानाचार्या बनाया गया।प्रधानाचार्या मनोनीत होते ही विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा प्रधानाचार्या व उपप्रधानाचार्या का बैच व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्या बनकर उन्होंने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया। विद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण कर एक दिन की प्रधानाचार्या बनी माही राजा ने छात्र,छात्राओं से पठन-पाठन, साफ-सफाई व अनुशासन से संबन्धित चर्चा की। उन्होंने कुर्सी पर बैठते ही सर्वप्रथम विद्यालय स्टॉफ की बैठक बुलाई व समस्त अध्यापक,अध्यापिकाओं को आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र,छात्राओं में से कमजोर छात्रों की सूची तैयार कर उन्हें अलग से अतिरिक्त समय देकर ध्यान देने की बात कही।विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी विद्यालय में साफ-सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुस्तकालय व परीक्षा विभाग का भी निरीक्षण कर गृहपरीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर शिक्षण का स्तर सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चक्रेश जैन व समस्त विद्यालय परिवार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड