अग्रहरि समाज द्वारा आनंदपुरी ग्राउंड में भव्य एवं विशाल सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन
कानपुर,अग्रहरि समाज ने आनंदपुरी ग्राउंड में भव्य एवं विशाल सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 51 कन्याओं का विवाह कराया गया जहां सभी कन्याओं का एक साथ जयमाल हुआ। जयमाल के समय सभी जोड़ों ने 51 अलग-अलग बनाये गए मंडप व हवनकुंड में श्रेष्ठ पंडितों एवं आचार्यों की उपस्थित में पूरे विधविधान से मंत्रोचार के साथ हवन किया तथा हर सुख दुःख में जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने के संकल्प के साथ अग्नि के फेरे लिए। समाज के समस्त पदाधिकारियों ने बेहद भावुक माहौल में सभी कन्याओं को हर प्रकार कि जरुरत का घरेलु सामान,वस्त्र,सोने चांदी के आभूषण इत्यादि भेंट कर विधवत विदाई की। समाज के नगर प्रवक्ता प्रेम चंद्र गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर पूरे प्रदेश से समाज के गणमान्य एवं
वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे नगर के सभी जनप्रतिनिधि,व्यापारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों मे उपस्थित मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया वही इस अवसर पर समाज के अन्य बहुत से लोगों ने सभी 51 नवविवाहित जोड़ों को विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट स्वरुप प्रदान किये। कार्यक्रम स्थल को पूरे साज सज्जा तथा रौशनी के साथ बेहद आकर्षक रूप से सजाया गया था। तथा सभी लोगों के लिए भोजन की बहुत ही उत्तम व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में लगभग दस हजार लोगों की उपस्थिति रही समाज की महिलाओं एवं बच्चो में विशेष जोश एवं उत्त्साह रहा। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,पूर्व मंत्री जय किशन जैकी, विधायक महेश त्रिवेदी,सलिल बिश्नोई,संजीव महाना,अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता (पप्पू),महामंत्री धीरज अग्रहरि,कोषाध्यक्ष उमेश अग्रहरि,स्वामीदीन,कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद अग्रहरि बॉर्डर रमाकांत अग्रहरि,कमलेश अग्रहरि,विजय अग्रहरि (बूंदी वाले) हरिओम अग्रहरि (सोनू), सरयू प्रसाद अग्रहरि,शंतशरण अग्रहरि,शिवपूजन,राहुल अग्रहरि,हिमांशु अग्रहरि,संजय अँधेरी गली,दिनेश गप्पू,सुनील अग्रहरि घुमनी,अनूप गुप्ता,मीडिया प्रभारी किशोर सक्सेना,समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड