मिशन शक्ति फेज- 5 अंतर्गत निबन्ध, चित्रकला एवम रंगोली प्रतियोगिता,
महरौनी,ललितपुर-
मिशन शक्ति फेज- 5 अंर्तगत महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी का सम्मान आदि विषयों पर महाविद्यालय परिसर में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महरौनी नगर के स्वर्गीय रविन्द्रानन्द बडौनिया महाविद्यालय सभागार में आज मिशन शक्ति फेज -5 अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक दुष्यंत बडोनिया एवम् प्राचार्य डॉक्टर केके सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया एवं चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। ततपश्चात विभाग अध्यक्ष हरिहर मोहन तिवारी ने कहा शिक्षा महिला सशक्तिकरण के लिए एक शक्तिशाली साधन है, शिक्षा परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक है। हिंसा को चुनौती देने की क्षमता को बढ़ावा देती है ।आज हमें शक्ति की आराधना के साथ रानी लक्ष्मी बाई के कृतित्व को आत्मसात करने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में डरने की आवश्यकता नहीं क्योंकि आपको आत्मनिर्भर होकर अपनी रक्षा खुद करनी चाहिये, सभी छात्राओं को शक्तिशाली बनना है, ताकि वह खुद के लिए निर्णय लेने में सक्षम हो सके। छात्राओं को विभिन्न कानूनों व संबंधित महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते साइबर क्राइम पर विस्तृत जानकारी देते हुए, छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालो के जबाब दिए। महाविद्यालय प्रबंधक दुष्यंत बडौनिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, तुम्हें आत्मनिर्भर बनना है, आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर रही है। घर से कॉलेज आते जाते समय यदि कोई परेशानी, किसी अराजक तत्व से असहज महसूस करती है। तो आप तत्काल सूचित करें सुरक्षा का उपाय किया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा, महिलाओं का सशक्तिकरण सबसे महत्वपूर्ण चीज क्योंकि वे रचनाकार होती है। राम मोहिनी कौशिक और प्रियंका श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया छात्राओं ने भी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आरिफअली ने एवं हरिराम गौतम ने आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड