भारतीय हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा तुवन मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को अन्यत्र जगह लगवाये जाने एवं बच्चों को खेल मैदान आवंटित कराये जाने के सम्बन्ध में
भारतीय हिन्दू परिषद के
प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र पाठक (बॉबी)
ने एक ज्ञापन
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ
द्वारा- श्रीमान जिलाधिकारी महोदय, ललितपुर।
विषय- तुवन मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को अन्यत्र जगह लगवाये जाने एवं बच्चों को खेल मैदान आवंटित कराये जाने के सम्बन्ध में
सादर निवेदन करना है किभारतीय हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सोमवार को ज्ञापन देने जा रही है जो मंदिर पर मेले का आयोजन किया जा रहा है वह बहुत ही शर्मनाक कार्य किया जा रहा है जो बच्चों के भविष्य के लिए खेल मैदान है। तुवन मंदिर ग्राउण्ड में मेला लगाकर और एक जाति विशेष के लोग मांस और शराब का सेवन करके हिंदुत्व सनातन की भावनाओं को आधात करते हैं और बच्चों के भविष्य के लिए जो खेल का मैदान है वहां पर भीं बच्चों के खेल के लिए नहीं दिया जाता है इसके लिए भारतीय हिंदू परिषद घोर विरोध करती है और जिलाधिकारी महोदय ललितपुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से बच्चों के लिये खेल मैदान की मांग करती है तथा जब तब बच्चों के लिये खेल का मैदान उपलब्ध नहीं होता है तब तक बच्चों को मंदिर का खेल का मैदान बच्चों के लिए स्वीकृत किया जाये। जब तक बच्चों को खेल मैदान घोषित नहीं किया जात तब तक आंदोलन चलता चलेगा।
अतः महोदय से निवेदन है कि तुवन मंदिर ग्राउण्ड में लगने वाले मेले को कहीं अन्यत्र स्थानान्तरित कराये जाकर बच्चों को खेल मैदान स्वीकृत कराने की मांग भारतीय हिन्दू परिषद करती है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
पत्रकार सुरेन्द्र सपेरा ललितपुर