उत्तर प्रदेश

सेफ्टिक टैंक के निर्माण से व्यापारियों को होगी परेशानियां व्यापारियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा सेफ्टिक टैंक निर्माण के कारण नझाई बाजार में वाहनों के आवागमन में होने वाली परेशानियों को लेकर व्यापारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एसडीएम सदर को सौंपा है। ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया कि नझाई बाजार अन्दर क्षेत्र में जहां अस्थाई कचराघर है व स्वामी विवेकानंद पार्क भी है, उसके बगल में नगर पालिका परिषद द्वारा सेफ्टिक टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिसके निर्माण के बाद वाहनों के आवागमन में असुविधा होगी। क्योंकि जो भी वाहन नझाई बाजार के अन्दर आता है, वह वापस जाने के लिए मुडऩे के लिए इसी जगह पर आता है और इस सेफ्टिक टैंक के निर्माण के बाद वाहन यहां से मुड़ नहीं पायेगा। उन्होंने बताया कि यहां थोक व्यापारियों की बहुत सारी दुकानें हैं जो कि लगभग 50 वर्षों से अपना व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने सेफ्टिक टैंक जिस जगह बन रहा है, उसमें लगभग 10-12 फुट आगे की तरफ बनाया जाये, जिससे की गाडिय़ों के आवागमन में परेशानियां न हों। व्यापारियों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अंकुर सानू बाबा, हेमन्त कुशवाहा, संजय जैन, अनुज मोदी, राजेन्द्र जैन, संतोष जैन, पंचमलाल, सुनील, दीपक कुमार, रामचरन साहू, संजय, रिक्की, संजू जैन, राजेश, शैलू के अलावा अनेकों व्यापारी मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button