उत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी

*भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल की सांगठनिक चुनाव को लेकर कार्यशाला सम्पन्न*

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल ललितपुर की एक कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया कि अगर कोई कार्यकर्ता पार्टी में कोई पद लेना चाहता है तो उसे सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है ।आज की कार्यशाला में ललितपुर मण्डल में प्रमुख कार्यकर्ताओं को चुनाव बूथ अधिकारी का दायित्व दिया जा रहा है जिसमें चुनाव अधिकारी को पार्टी के उच्च नेतृत्व द्वारा दिये गये‌ निर्देश के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराना है । उन्होंने कहा कि इस संगठनात्मक चुनाव में इस बात का ध्यान रखना है कि कोई ऐसा पदाधिकारी नहीं वन जाये जो दो‌ नावों की सवारी करता हो जिनकी निष्ठा संदिग्ध हो और अन्य दलों के लोगों तक अपनी पार्टी की रणनीति पहुंचा सकता हो ऐसे लोग कतई पदाधिकारी नहीं वनना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में हमें सर्वस्पर्शी कार्यकारिणी वनानी है जिसमें महिलाओं के साथ पिछड़ा वर्ग,अनुसुचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक सर्व समाज का समन्वय पदाधिकारियों के रुप में करना है । जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप चौबे ने संगठनात्मक चुनाव संरचना पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए कहा कि जो चुनाव अधिकारी बनायें गये हैं वे सब जिम्मेदार पदाधिकारी है।
जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया और‌ संगठन पर्व इस समय पार्टी के कार्यों में चरम पर है हमें चुनाव में ध्यान रखना है कि हमारी संगठनात्मक पदाधिकारी में सर्व‌ समाज की भागीदारी सुनिश्चित हो । उन्होंने कहा कि हर चुनाव अधिकारी इस वात को ध्यान रखेगा कि संगठन सर्व स्पर्शी हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी तेंतीस प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु प्रयास सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्यकर्ता संगठनात्मक चुनाव के प्रति उदासीन है या उसे कुछ और काम है तो उसकी जगह किसी और कार्यकर्ता को दायित्व तय किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
अन्त में नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप चौबे, मण्डल चुनाव अधिकारी रघुवीर शरण तिवारी , सहायक चुनाव अधिकारी बंशीधर श्रीवास, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष किरण सैन, बसंती लारिया, जिला मंत्री रमेश कुशवाहा नझाई, पूर्व अधिकारी भागीरथ बरुआ,रजनी अहिरवार,चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डा दीपक चौबे, महावीर प्रसाद दीक्षित, सुरेश कुमार कोंते,जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू, दीपक पाराशर, मोर्चा अध्यक्ष गण श्रीमती लक्ष्मी रावत, अब्दुल नासिर मंसूरी, सुरेन्द्र प्रताप रजक,राजकुमारी बुन्देला, श्रीमती नीलम सोनी, अर्चना राजपूत,रामरती रैकवार,
हाकिम सिंह लोधी, बीरेंद्र अमान साहू,डा तेजस्व श्रीवास्तव,रवि साहू ,दीपक गोस्वामी राधे, धर्मेन्द्र राजपूत,दीपक बैद्य,अमन सोनी,डा बालकिशन साहू, रोहित रावत,के के साहू, आशीष हुड्डैत,भगत सिंह राठोड़, अमन सोनी,अनुराग शैलू, स्वरूप सिंह चौहान , मनीष बामौर,गोल्डी राजपूत, नितिन पंथ,शिवम् तिवारी,राधे रैकवार, अवधेश शर्मा शोर्य,मनीष जैन बजाज,त्रिरुपति रावत, शंकर चंदेल,बड़े राजा,मनोज पंथ,हरी साहू, अभिषेक दुबे आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button