*कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम छपरट निवासी किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,*
महरौनी, ललितपुर-
महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम छपरट में अपने खेत पर पानी देते समय एक किसान की हुई मौत, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल!
प्राप्त जानकारी अनुसार रामप्रताप यादव पुत्र मलखान सिंह यादव उम्र लगभग 47 वर्ष निवासी ग्राम छपरट अपने ही खेत पाना दे रहे थे, शाम करीब 6 बजे वह पानी देते समय खेत मे ही गिर पड़े, आस पास में उपस्थित किसानों ने देखा तो उनजे घर सूचना दी, उनका पुत्र खेत पर आया ओर देखा कि उसके पिताजी अचेत अवस्था मे खेत पर पड़े है, उनके पुत्र ने ग्रामीणों की मदद से अपने पिता को मोटरसाइकिल पर बैठा कर सीएचसी महरौनी ले गये, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया!
सीएचसी प्रसाशन की सूचना पर महरौनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्डम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड