उत्तर प्रदेश

झांसी मेडीकल कॉलेज की अग्निकांड घटना का मूल कारण लापरवाही और कमीशनखोरी :- बु. वि. सेना

ललितपुर मेडीकल कॉलेज में भी मानक अनुसार मेडीकल सुविधाएं स्थापित की जायें :- बु. वि. सेना

ललितपुर । बु.वि.सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में आहूत हुई । बैठक में लापरवाही के चलते झाँसी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में हुए भीषण अग्निकांड पर रोष व्यक्त किया । उक्त अग्निकांड में मृत नवजात बच्चों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई ।
बु.वि. सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज की अग्निकांड की घटना का मूल कारण लापरवाही और कमीशनबाजी है । उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति स्थाई न करके संविदा पर कर दी जाती है जिस कारण नियुक्त संविदा कर्मी अपना दायित्व वखूबी नहीं निभाते हैं । दूसरे कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया और गुणवत्ताविहीन मेडिकल उपकरण सप्लाई किए जाते हैं । जिस कारण दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है ।
उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आयी है कि आग बुझाने वाले उपकरण और सिलेण्डर बहुत पहले कालातीत हो चुके थे । मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते कुछ ही समय पहले जन्मे नौनिहाल कालकवलित हो गये । यह प्रदेश सरकार पर एक बदनुमा धब्बा है ।
उन्होंने कहा कि ललितपुर में निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज में मानक अनुसार मेडीकल सुविधाएं स्थापित की जाएं एवं स्थापित होने वाले सभी मेडिकल उपकरण गुणवत्तायुक्त होने चाहिए ताकि भविष्य में झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की पुनरावृत्ति न हो सके ।
बु. वि. सेना ने झांसी मेडिकल कॉलेज के अग्निकांड की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की ।
बैठक में कदीर खान , अमर सिंह बुंदेला , संजू राजा , फूलचंद रजक , गफूर खान , केपी राजा , कामता भट्ट ,ओंकार सिंह , नंदराम कुशवाहा , राजकुमार कुशवाहा , विनोद साहू , मथुरा प्रसाद , रामदास प्रजापति , दिनेश परिहार , रामदास प्रजापति , संतोष कुमार , शीलचंद , बीड़ी चंदेल , प्रमोद राजपूत , आदि उपस्थित रहे ।
==============================
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर टीटू
केन्द्रीय प्रमुख
बु वि.सेना ललितपुर

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button