साकेत नगर स्थित मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के नगर में नवीनतम शोरूम का हुआ शुभारंभ
कानपुर,साकेत नगर स्थित मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स,जिसे विश्व के प्रमुख स्वर्ण एवं हीरा रिटेल विक्रेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है वही कानपुर में अपने नवीनतम शोरूम शुभारंभ हुआ है। यह उपलब्धि भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने और ग्राहकों को उत्कृष्ट आभूषणों के व्यापक चयन के साथ बेजोड़ खरीदारी अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कानपुर में यह शोरूम उत्तर भारत में ब्रांड का 38वां और उत्तर प्रदेश में 12वां शोरूम है, जो इस क्षेत्र में इसकी मजबूत नेतृत्व स्थिति को और सुदृढ़ करता है। इस शोरूम का उद्घाटन लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी,विधायक महेश त्रिवेदी ने फीता काट कर किया। आपको बता दें कि 13 देशों में 360 से अधिक शोरूम के वैश्विक नेटवर्क के साथ,जिनमें भारत, मध्य पूर्व, अमेरिका, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपनी विस्तृत कलेक्शन, उत्कृष्ट गुणवत्ता और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है। ब्रांड के पास 26 देशों में 22,000 से अधिक बहुभाषी कर्मचारियों की समर्पित टीम है, और इसने अब तक 1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि शोरूम में सोने, हीरे, प्लेटिनम और रत्नों के आभूषणों का एक विस्तृत संग्रह उपलब्ध है, जो विभिन्न रुचियों और अवसरों के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं एवं पारंपरिक डिज़ाइन, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करते हैं, से लेकर आधुनिक संवेदनाओं के लिए समकालीन शैलियों तक, यह शोरूम विभिन्न प्रकार की प्राथमिकताओं को पूरा करता है।
मलाबार ग्रुप के चेयरमैन, एमपी अहमद ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा, “हम कानपुर में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो संस्कृति और परंपरा से समृद्ध एक शहर है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में, हम ऐसे आभूषण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो जीवन के अनमोल क्षणों का जश्न मनाते हैं। गुणवत्ता, नैतिक प्रथाओं और ग्राहक संतोष पर हमारा फोकस हमारी हर पहल का केंद्र बिंदु है, और हम कानपुर समुदाय को अपने उत्कृष्ट कलेक्शन के साथ सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं वही इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड