महरौनी सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये कुल 80 प्रार्थना पत्र, 12 का हुआ मौके पर निस्तारण,
फरियादियों की समस्या का गम्भीरता से निस्तारण करे सम्बंधित अधिकारी- राजबहादुर सिंह,
महरौनी,ललितपुर-
तहसील सभागार महरौनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को उपजिलाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुना एवम जिस विभाग से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई, उस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हो।
*समाधान दिवस में शिकायतों की स्थिति*
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 25, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 09, बिकास विभाग से सम्बंधित 01, पूर्ति विभाग से सम्बन्धित 15, चकबन्दी विभाग से 12, विद्युत विभाग से संबंधित 07, नगर पंचायत से सम्बंधित 01, अन्य विभाग से संबंधित 10 प्रार्थना पत्र आए।
इस प्रकार पूरे समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमे से 12 का हुआ मौके पर निस्तारण!
*यह रहे मौजूद*
समाधान दिवस में तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार धीरेंद्र सिंह, चकबन्दी सीओ, बिधुत उपखण्ड अधिकारी आर पी सिंह, मंडी सचिव गिरिजेश तिवारी, वनाधिकारी योगेंद्र खरे, पूर्ति अधिकारी, कस्बा प्रभारी निखिल मालिक, सहित सोजना थानाध्यक्ष, बानपुर थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज कुम्हेड़ी, चौकी इंचार्ज खितवांस सहित राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व कर्मचारी उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड