आधा दर्जन थानों का एसपी ने किया अर्दली रूम लंबित विवेचना/प्रार्थना-पत्र व आइजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर, थाना जखौरा, थाना जाखलौन, थाना तालबेहट, थाना महरौनी, थाना नाराहट का अर्दली रूम किया गया। लंबित विवेचना/प्रार्थना-पत्र व आइजीआरएस का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। थाना स्तर पर अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं/पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित, एनबीडब्ल्यु, कुर्की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/तामीला करने हेतु निर्देशित किया गया। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु महिलाओं, छात्राओं आदि को जागरूक करने तथा प्रमुख कस्बा, चौराहों, स्कूलों-कॉलेजों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार भ्रमण शील रहने तथा उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध मे जागरूक करने हेतु निर्देंशित किया। अवैध शराब-मादक पदार्थों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री, तस्करी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु निर्देंशित किया गया है। थाना स्तर पर वाछिंत, वारंटी, इनामिया अभियुक्तों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। एसपी द्वारा ऑपरेशन कन्वीशन अभियान के तहत उचित पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक शीघ्र सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये। किसी भी घटना के घटित होने पर घटनास्थल पर तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित, वारन्टी, टॉप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये। किसी भी दशा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो। थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों/ हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन कर उनकी सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अर्दली रूम के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेशचन्द्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक तालबेहट अनुराग अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक नाराहट प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक जाखलौन हरिशंकर चन्द, निरीक्षक निर्भय सिंह थाना महरौनी, थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर व अन्य विवेचकगण आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड