धर्म

नगर में निकली श्री जी विमानोत्सव रथयात्रा, उत्साहित रहा जैन समाज मुनिश्री 108 अविचल सागर महाराज के सानिध्य में हुआ महामहोत्सव, श्रद्धालुओं ने किए प्रभु दर्शन

विमानोत्सव में रजत रथ रहा आकर्षण का केंद्र

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
(ललितपुर)जैन धर्मावलंबियों ने कार्तिक पूर्णिमा पर विमानोत्सव की शोभायात्रा में नगर के जैन मंदिरों से श्री जी को विमान एवं रथों में विराजित कर भव्य शोभायात्रा जैन मुनि अविचल सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में प्रभावना पूर्वक निकाली। शोभायात्रा में रजत रथ आकर्षण का केन्द्र रहा जिसको अपने हाथों से श्रावकों ने खीचकर श्री जी का विमानोत्सव पर नगर में विहार कराने का सौभाग्य अर्जित किया।
शहर की विमानोत्सव की शोभायात्रा नगर के सरदारपुरा स्थित जैन आदिनाथ बडा मंदिर,जैन नया मंदिर, नदीपार स्थित बाहुबलि नगर, ज्ञानोदय तीर्थ वाईपास रोड, चन्द्रप्रभु जिनालय डोंडाघाट से प्रारम्भ हुई जो नगर के सावरकर चौक पहुंची। पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर से रजत रथ में श्री जी को विराजित किया और भव्य शोभायात्रा के साथ शहर के घंटाघर चौराहे तुवन चौराहा होते हुए वर्णी चौराहा से अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंची। शोभायात्रा में पार्श्वनाथ कालौनी जैन मंदिर एवं इलाइट जैन मंदिर के विमान प्रभावना पूर्वक सम्मलित हुए। नगर के गांधीनगर स्थित आदिनाथ मंदिर, समोवशरण मंदिर एवं शान्तिनाथ जैन मंदिर से विमान जी की शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से होते हुए अभिनंदनोदय तीर्थ पहुंची जहां जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने श्री जी की आरती उतारी और अगुवाई की। विमान जी शोभायात्रा को लेकर धर्मालुजनों में उत्साह रहा।नगर के मुहल्लों में जहां से श्री जी की शोभायात्रा निकली घरों पर रंगोली तोरणद्वार सजाकर श्री जी की आरती उतारी। जीव दया फाउन्डेशन के प्रणेता मुनि अविचल सागर महाराज के सानिध्य में भक्त जन गुरु भक्ति के साथ चल रहे थे और मुनि श्री श्रावकों को आर्शीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
शोभायात्रा में बुन्देली परम्परा का राई सैरा जहां चल रहा था, वहीं नगर के महिला मण्डल की श्राविकाए भक्ति और डांडिया नृत्य करते हुए प्रभु की भक्ति कर रही थी। स्टेट बैंक चौराहे पर देवोदय तीर्थ देवगढ के जैन मंदिरों की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन परिषद,जैन मिलन,सतोदय तीर्थ सीरोंन, शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर, जनक जननी वृद्धाश्रम, सिद्धि समूह, वीर व्यायामशाला, वीर क्लब सहित अनेकों संगठनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान मुनि अविचल सागर महाराज ने विमानोत्सव में श्री जी के नगर विहार को पुण्य का योग बताया इसके उपरान्त श्रीजी का अभिषेक श्रावकों ने किया।
सायंकाल नगर के सभी जैन मंदिरों के विमान जी में विराजित श्री जी की मंगल आरती श्रावकों ने भक्ति पूर्वक की। शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को अनुशासित करने में जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, सनत खजुरिया, सौरभ सीए,प्रतीक इमलया, राकेश जैन रिंकू,कैप्टन राजकुमार,मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा,आनंद जैन भागनगर, अजित जैन गदयाना, मनोज जैन बबीना,अजय जैन गंगचारी,राजेन्द्र सराफ,जिनेन्द्र जैन रजपुरा, जितेन्द्र जैन, सुभेन्दु जैन आदि प्रमुख रहे।

● आज होगी विमानो की वापिसी-

दो दिवसीय विमानोत्सव के दौरान आज प्रातः 8 बजे अभिनंदनोदय तीर्थ से नगर के जैन मंदिरों के लिए विमान जी एवं रथयात्रा की वापिसी प्रभावना पूर्वक होगी। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया ने धर्मालुजनों से रथयात्रा में सम्मलित होने हेतु आग्रह किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button