महरौनी के इंदिरा चौराहे पर बनी मुसीबत की पुलिया — दिनभर जाम, लोग बेहाल!

महरौनी, ललितपुर —
नगर के सबसे व्यस्त इंदिरा चौराहे पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन पुलिया अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। बीते एक महीने से चल रहा यह निर्माण कार्य कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों बार यातायात बाधित हो रहा है।
इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन पुलिया के पास जगह कम होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। स्थिति संभालने के लिए पुलिस की एक टीम लगातार मौजूद रहती है, फिर भी जगह की कमी और अव्यवस्था के चलते जाम की समस्या बनी रहती है।
अक्सर वाहन फंसने से दर्जनों लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, मगर विभागीय लापरवाही के कारण कार्य की गति तेज नहीं हो पा रही है। स्थानीय नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




