सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा – मनोहर लाल पंथ, श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का हुआ भव्य आयोजन

ललितपुर।
सरदार पटेल सेवा समिति और सरदार सेना मड़ावरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे नवीन गल्ला मंडी से भव्य शोभायात्रा के रूप में हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ब्लॉक सभागार तक पहुंची। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों और सरदार पटेल के जीवन से जुड़ी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा के दौरान बाजार क्षेत्र तिरंगे झंडों और पटेलजी के चित्रों से सजा रहा।
सभागार पहुंचने पर अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंच से वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस और राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया और देश की एकता को नई पहचान दी।
इस अवसर पर मंच की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख अतिथियों में श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरि ओम निरंजन, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच अपना दल एस श्रीमती दीपमाला कुशवाहा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिराम निरंजन, पूर्व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अल्हा प्रसाद निरंजन, ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत, अखिल भारतीय कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष रामसेवक निरंजन, उडल पटेल, मनोहर पटेल, सुरेश निरंजन, वीरेंद्र सिंह ठेकेदार, मुकेश पाल, भारत सिंह लोधी और एमएलसी प्रतिनिधि अतुल निरंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंगद पटेल प्रधान प्यासा ने की, जबकि आयोजन को सफल बनाने में डॉ बलराम निरंजन, डॉ अवधेश रंजन, डॉ इंद्रपाल सिंह निरंजन, डॉ रामनरेश पटेल, डॉ आर एस पटेल, दिनेश पटेल, नरेंद्र पटेल, नकुल पटेल, डॉ बद्री प्रसाद, राघवेंद्र सिंह, राव साहब, सोनेलाल पटेल, सुरेंद्र बहादुरपुर, पप्पू पटेल, संजीव पटेल, डी आर सिद्धार्थ पटेल, दीपेश पटेल, विजय पटेल, प्रताप पटेल, सुखराम पटेल, डॉ रामपाल निरंजन, बबलू पटेल सहित सरदार सेना मड़ावरा के युवाओं का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। उन्होंने घोषणा की कि मड़ावरा में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना के लिए 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने भी ब्लॉक परिसर में प्रतिमा लगवाने की जिम्मेदारी लेते हुए आर्थिक सहयोग देने की बात कही।
श्रीमती दीपमाला कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को सरदार पटेल की तरह दृढ़ निश्चयी और राष्ट्रभक्त बनकर देश की एकता को मजबूत करना चाहिए।
मनोहर पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व भारत की आत्मा है, उनका त्याग और तप देश की नींव है।
उडल पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने दिखाया कि संगठन और इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि ऐसे राष्ट्र निर्माता थे जिन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी।
सभा में उपस्थित नागरिकों ने भी एक स्वर में कहा कि हर वर्ष प्रतिमा स्थापना का एलान होता है, अब इसे धरातल पर लाया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें सरदार पटेल की स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में अनुशासन, उत्साह और एकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पूरे देश की तरह ललितपुर जनपद के गांवों, स्कूलों और सरकारी संस्थानों में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




