उत्तर प्रदेशजयंतीटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर महरौनी में भव्य जयंती समारोह आयोजित,

महरौनी,ललितपुर –
अखंड भारत के निर्माता एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को महरौनी के पटेल चौक पर भव्य माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बड़ोनिया सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने बड़ी श्रद्धा व सम्मान के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता को सुदृढ़ करने में जो योगदान दिया, वह सदैव राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल शर्मा (पार्षद), उदयभान सिंह (पार्षद), विनोद कौशिक, रामजी निरंजन (शिक्षक), राजेन्द्र पटेल (प्रबंधक), अरविन्द माते (कोषाध्यक्ष), प्रकाश निरंजन (प्रधान कुम्हैड़ी), धर्म निरंजन सकतू, विश्वनाथ निरंजन (प्रधान खिरिया लटकनजू), धनीराम निरंजन (सिमिरिया), जगदीश पटेल (भोरट), भगवान सिंह (निरंजन बुक डिपो), राजेन्द्र पटेल (चौकी), एडवोकेट पुष्पेन्द्र निरंजन (कुम्हैड़ी), रामनारायण, करन पटेल, प्रमोद पटेल, अमृतलाल निरंजन, अभय प्रताप, संतोष पटेल (सपा), भागचंद पटेल, भगत पटेल (केडी पब्लिक स्कूल), वीरेन्द्र पटेल (वैष्णो पब्लिक स्कूल) एवं डॉ. अरविंद निरंजन (महरौनी) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में रामसेवक निरंजन (शिक्षक एवं जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button