ललितपुर में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा में जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा के साथ स्वागत, आकर्षण का केंद्र रही भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की झांकी

ललितपुर। कलचुरी कलार समाज द्वारा ललितपुर जनपद में समाज के आराध्य देव भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम, हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर समाज के सभी लोगों में अपार उत्साह देखने को मिला।
सुबह से ही कलार समाज की महिलाएँ तैयारियों में जुट गई थीं। महिलाओं ने अपने घरों को गोबर से लीपकर और रंगोली बनाकर सजाया। भगवान सहस्त्रबाहु जी की मूर्ति स्थापित कर विविध व्यंजनों से भोग लगाया गया। घर-घर पूजा-अर्चना और भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन गया।
इसके बाद सभी श्रद्धालु तुवन मंदिर प्रांगण में एकत्र हुए। वहां पहुंचने पर समाज के सदस्यों को तिलक लगाकर पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई और गले में भगवान सहस्त्रबाहु जी की पट्टी डाली गई। सभी श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों पर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के चित्र के साथ धर्म ध्वजा लगाई।
तुवन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। सबसे आगे दो द्वारपाल घोड़ों पर सवार होकर धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे। उनके पीछे डीजे और बैंड-बाजे की धुन पर समाज के लोग भगवान की स्तुति में भजनों पर झूमते और थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। दस आकर्षक ठेलों को सजाया गया था, जिन पर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी, भगवान शंकर जी और श्री अंजनी लाल धाम के पुजारी की भव्य झांकियाँ सजी थीं। ये झांकियाँ शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बनीं।
शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर और आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह समाज के लोगों के लिए जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। पूरे मार्ग में ‘जय सहस्त्रबाहु भगवान’ के जयघोष गूंजते रहे।
शोभायात्रा का समापन कलचुरी भवन में किया गया, जहां पर समाज के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ व्यक्तियों एवं समाज के होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वजातीय बंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया और सामूहिक रूप से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की आरती उतारी गई। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
पूरे आयोजन में समाज के लोगों ने एकता, भक्ति और परंपरा का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। जन्मोत्सव का यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि समाज की एकजुटता और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।
इस अवसर पर शालिकराम राय, ओमप्रकाश राय, सुखनंदन शिवहरे, आसाराम शिवहरे, राजकुमार राय, पृथ्वीराज राय, अनिल जायसवाल, कैलाश राय, विनोद राय, सत्यप्रकाश जायसवाल, अरविंद शिवहरे, नीरज राय, श्रीराम राय (पाली), काशीराम सिंदवाहा, पप्पू राय ठेकेदार, भूपेंद्र शिवहरे, रामकुमार रोड़ा, बसंत राय, संजय शिवहरे (जमालपुर), संजय शिवहरे (रायपुर), संजय राय, बब्लेश राय, राजपाल राय, रवि राय, मुकेश राय, एवं जगदीश राय मोनू (पत्रकार, पाली) सहित समाज के महिलाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




