*उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग’ के अन्तर्गत मा0 विधायक खेल स्पर्धा का अयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। शुभारम्भ*

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद ललितपुर में दिनांक 28.10.2025 को ’उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग’ के अन्तर्गत मा0 विधायक खेल स्पर्धा का अयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री रामरतन कुशवाहा माननीय सदर विधायक ललितपुर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री शेषनाथ चौहान मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कबड्डी के बालिका खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। इस गरिमामय अवसर पर श्रीमती सोनली जैन, माननीय नगर पालिका अध्यक्षा, श्री राकेश भदोरिया जी सासद प्रतिनिधि, श्रीकांत कुशवाहा, उप सभापति जिला सहकारी बैक, श्री देवेश तिवारी, सांसद खेल स्पर्धा संयोजक, श्री अजय पटैरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, श्री दिनेश गोस्वामी कार्यालय प्रभारी सांसद, मनीष दीक्षित, सांसद सहयोगी श्री मुन्नालाल जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता आदि उपस्थित रहे। माननीय विधायक द्वारा 100 मी0 प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दौड प्रतियोगिता को भी हरी झंण्डी दिखाई गयी। बच्चों के उत्साह वर्धन एवं गुब्बारे जैसे आकाश में बढने के नाइट्रोजन गैस के गुब्बारे भी उडाये गये। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के श्री प्रदीप कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकरी, श्री मेराज अहमद खान, वरिष्ठ सहायक, श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती प्रसून गुबरेले एवं श्रीमती अंजली शर्मा, क्षेत्रीय युवा अधिकारी, कार्यक्रम संचालित कर रहे है। इस अवसर पर परिणाम निम्नलिखित प्रकार है।
बालक सब जूनियर वर्ग में 400 मी0 दौड में प्रथम-अमित, द्वितीय-रूद्वेश, तृतीय-दीपक रहे। कबड्डी मे प्रथम स्थान-आर0एन0टी0एस0 खडोवरा, द्वितीय-यू0पी0एस0बंशाबम्हौरी की टीम ने प्राप्त किया। बालक जूनियर वर्ग में 100 मी0 दौड में प्रथम-साकेत रजक, द्वितीय-सुमित, तृतीय-लाल प्रसाद रहे। बालक सीनियर वर्ग में 200 मी0 दौड में प्रथम-अमन, द्वितीय-अभिषेक, तृतीय-सजय राजा रहे।
बालिका सब जूनियर वर्ग में 100 मी0 दौड में प्रथम-सुहाना, द्वितीय-खुशी, तृतीय-अनुराधा, 400 मी0 दौड में प्रथम-वैष्णवी, द्वितीय-खुशी, तृतीय-ज्योति रही। कबड्डी मे प्रथम स्थान-के0आई0सी0 बिरधा, द्वितीय-पी0एम0श्री0जीरोन टीम ने प्राप्त किया। बैडमिंटन मे प्रथम-राजस्मिता परमार, द्वितीय-अर्शिका खांन ने प्राप्त किया गया। बालिका जूनियर वर्ग में 200 मी0 दौड में प्रथम-वैष्णवी, द्वितीय-अनुराधा, तृतीय-सुहाना रही। बालिका सीनियर वर्ग में 200 मी0 दौड में प्रथम-अवधेश कुमारी, द्वितीय-अनुष्का, तृतीय-मुस्कान रही।
अन्त में प्रतियोगिता में सफल हुये प्रतियोगियों को श्री रामरतन कुशवाहा, माननीय सदर विधायक ललितपुर के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। तथा कार्यक्रम के समापन के दौरान श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती प्रसून गुबरेले एवं श्रीमती अंजली शर्मा, क्षेत्रीय युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रदीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मेराज अहमद खान, द्वारा किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 👇
9455422423,9695121690




