जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डटीकमगढ़
*1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी में सिद्ध चक्र महामंडल विधान के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी घट यात्रा*

टीकमगढ़ शहर मैं 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिरजी ऊपर की सड़क बड़े पुल के पास पुरानी टेहरी मार्ग से दिनांक 29. अक्टूबर से . 5. नवंबर.2025 तक सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन होने जा रहा है
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने जानकारी देते हुए बताया
इस आयोजन के प्रारंभ में दिनांक 29. अक्टूबर 2025 को सुबह 8:00 बजे से घट यात्रा निकाली जाएगी जो बड़ा मंदिर जी पपौरा चौराहा , कटरा बाजार, जवाहर चौक, स्टेट बैंक चौराहा, से पपौरा चौराहा होते हुए वापस बड़े मंदिर जी पहुंचेगी
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690




