*दीपावली के पाबन पर्ब पर बार्ड नम्बर 8 के पार्षद ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित*

ललितपुर। दीपावली पर्व को लेकर बुधवार को शहर के वार्ड 8 नेहरू नगर जगपुरा के पार्षद उदय प्रताप (कल्लू पटेल) ने वार्ड के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान पार्षद कल्लू पटेल ने कहा कि वर्ष भर वार्ड को स्वच्छ रखते हुये अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाह्न करते यह सफाई कर्मी असल में योद्धा की तरह हैं। वहीं अधिशाषी
अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशाअनुरूप शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान पार्षद उदय प्रताप ( कल्लू पटेल) वार्ड स्वास्थ्य नायक अमरदीप, गैरेज प्रभारी अमित करोसिया, सफाई इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह करण, रिंकू, सुरेंद्र, देव, राहुल, मनी, जितेंद्र, ड्राइवर संदीप, ड्राइवर रविंद्र, रानी, उषा, एवं समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690