ललितपुर के महरौनी विकासखंड के साढूमल गांव में सीसी रोड निर्माण में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी (BDO) ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।

मड़ावरा : ललितपुर के महरौनी विकासखंड के साढूमल गांव में सीसी रोड निर्माण में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी (BDO) ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
यह मामला ग्राम पंचायत साढूमल के मजरा भड़ोला का है, जहां राज्य वित्त योजना के तहत मानकपुर रोड से मुन्ना लाल के मकान तक 3 मीटर चौड़ी और 200 मीटर लंबी सीसी रोड बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के उपयोग, सड़क की ऊंचाई और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया।
शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी महरौनी, आजम अहमद अली ने संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल एडीओ पंचायत और तकनीकी सहायक को मौके पर भेजकर सड़क निर्माण की जांच कराई।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक आदि सम्बन्धित पर सड़क निर्माण में नियमों की अनदेखी का आरोप है। बताया गया कि जिस स्थान पर यह सड़क बनाई जा रही है, वहां पहले से लोक निर्माण विभाग की सड़क मौजूद थी। इसके अलावा, सड़क में बालू की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है और सीमेंट भी मानक के अनुसार नहीं डाला जा रहा है। सड़क की ऊंचाई भी कम बताई गई है।
खंड विकास अधिकारी महरौनी, आजम अहमद अली ने पुष्टि की कि सीसी रोड निर्माण में शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690