● राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड प्रर्दशनी में जनपद के दो बच्चे चयनित ● आज लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे बच्चे

(ललितपुर) जनपद स्तरीय इंस्पायर मानक योजनान्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा विभाग ललितपुर से चयनित 02 छात्र/छात्रओं को राज्य स्तरीय प्रर्दशनी में प्रतिभाग कराने हेतु 13 अक्टूबर को लखनऊ पब्लिक कॉलेज शारदा नगर लखनऊ में प्रतिभाग करने हेतु जनपद से रवाना हो चुके हैं।बताते चलें जनपद के ब्लॉक बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा की छात्रा अंजली एवं ब्लॉक मडावरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडिया के छात्र अरूण राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।जनपद के ब्लॉक बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक अनूप चौधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अंजली ने इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में जनपद एवं मंडल से चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु चयनित हुई है यह जनपद के लिए गौरव की बात है।छात्रा अंजली बताती है कि उसने -स्टेरिंग एवं ब्रेक के साथ ठेला” बनाया
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगारा,बार की छात्रा अंजली बतातीं हैं उसने -स्टेरिंग एवं ब्रेक के साथ ठेला” बनाया। सड़क पर ठेला की सहायता से सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को देखा। वह अपने ठेले को लेकर जब ऊंचे नीचे-रास्ते एवं मोड पर बहुत ही संघर्ष कर रहा था।मेरे मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसा ठेला हो जिसे आसानी से मोडा जा सके एवं ऊंचे-नीचे रास्तों एवं पहाड़ी,ढलान पर ब्रेक का उपयोग किया जा सके। जिससे ठेले पर सामान बेचने वालों की इन समस्याओं को दूर किया जा सके। इन्हीं विचारों के साथ मैंने ठेला बनाया गया है ।जिसमें मोडदार रास्तों के लिए स्टेरिंग है एवं ढाल वाले रास्तों के लिए ब्रेक लगाये गये हैं।ब्लॉक मडावरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुडिया के छात्र अरूण ने भी माडल बनाया जिसे वह आज लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690