ललितपुर जिले में बढ़ती हुई आत्महत्याएं गहरी चिंता का विषय – बु. वि. सेना औसतन 2-3 व्यक्ति रोज ललितपुर में आत्महत्याएं कर रहे हैं :- टीटू कपूर

ललितपुर। आज बु. वि. सेना की एक आम बैठक बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में ललितपुर जिले में बढ़ती हुई आत्मज्ञत्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि दशकों से कभी सूखा कभी बाढ़ की विभीषिका झेलने वाला प्रदेश का सबसे पिछड़ा भूभाग ललितपुर जिले ने किसानों और आम नागरिकों की आत्महत्याओं के मामले में संभवत: प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है । उन्होंने कहा कि औसतन 2-3 लोग प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं । इसके लिए कौन जिम्मेदार है – क्या किसानों की बदहाली , फसलों की बर्बादी , सरकारों की उपेक्षा , पुलिस और प्रशासन की लापरवाही, बेरोजगारी , मौसम की मार आदि आदि ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हमारा ललितपुर जिला प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से सुदूर दक्षिणी छोर पर बसा हुआ है तथा भौगोलिक रूप से यह केवल उ.प्र. के केवल झांसी जिले से जुड़ा हुआ है । यह ललितपुर जिला तीन तरफ से म. प्र. से जुड़ा हुआ है । इस कारण उत्तर प्रदेश सरकार की ओर आने वाली विभिन्न योजनाओं का पैसा ललितपुर आते – आते खत्म हो जाता है । जबकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें किसानों के हितों को लेकर बड़े-बड़े दम्भ भरते आ रहे हैं ।
ललितपुर के किसानों की असली दशा जानने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाने पर किसानों की बदहाली के बारे में पता चलता है । कर्ज करके जैसे-तैसे बुआई करने के बाद जब किसान सही फसल का इंतजार करता है तो कभी अतिवृष्टि , ओलावृष्टि तो कभी सूखे के कारण नष्ट होती फसलें देखकर किसान अपने को लाचार देखकर मौत को गले लगा लेते है और किसान फसल बीमा योजनाओं का दम्भ भरने वाली सरकारें स्वयं की पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटती है जबकि उन गरीब किसानों का फसल बीमा क्लेम टोलफ्री नं पर 72 घंटे में फसल नष्ट होने की सूचना तथा राजस्व कर्मचारियों की रिपोर्ट जैसी पेंचीदगियों की भेंट चढ़ जाता है ।
उन्होंने कहा कि कोई गरीब या किसान किसी भी मामले में अपनी शिकायत लेकर पुलिस या राजस्व अधिकारियों के समक्ष जाता है तो उसके साथ सहानुभूति का रवैया अपनाया जाये तो काफी हद तक संवेदनशील गरीबों और किसानों को आत्महत्या करने से बचाया जा सकता है। इसके लिए बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर ने सलाह दी है कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी समय समय पर काउंसिलिंग शिविर और लोगों को जागरूकता अभियान चला कर जनजागरण करें।
बैठक में बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल जैन बरया, कदीर खां, रामप्रकाश झा,अमर सिंह बुंदेला, खुशाल बरार, फूलचंद रजक,रामेश्वर प्रसाद , संजू राजा, खेमचंद कुशवाहा , भैयन कुशवाहा , नन्दराम कुशवाहा, प्रदीप साहू , मनोहर कुशवाहा , भजन लाल , आकाश , बलराम बाल्मीकि , पंचम , अमित जैन , गफूर खान, मनोज सैनी आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690