उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमहरौनीललितपुर

ग्राम समोगर में नशा मुक्ति की मिसाल — पंचायत ने लगाया शराब व नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध,

महरौनी (ललितपुर)। तहसील महरौनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समोगर में रविवार को ग्राम सचिवालय परिसर में एक विशेष नशा मुक्ति पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम क्षेत्र में अब शराब, गांजा या अन्य किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का न तो विक्रय होगा और न ही सेवन किया जाएगा।
पंचायत द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब या किसी नशीले पदार्थ का व्यापार करता या बेचता पाया जाता है, तो उस पर ₹11,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा तथा एक वर्ष के लिए समाज से बहिष्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार, जो व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक, धार्मिक या सामाजिक स्थलों पर उत्पात करता है, उसके विरुद्ध भी समान दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी — ₹11,000 का जुर्माना और एक वर्ष का सामाजिक बहिष्कार।
इसके साथ ही, पंचायत ने यह भी निर्णय लिया कि गांव में जुआ या सट्टा खेलने अथवा खिलाने वालों पर भी समान दंड लागू होगा। पंचायत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सामाजिक कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह ऐतिहासिक पंचायत ग्राम प्रधान प्राण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। जिसमे प्रमुख रूप से सोनू मंगरा, अनुराग झा, अनमोल खरे, रमेश कुमार, सतपाल सिंह, पुष्पा देवी, दीपक, राम प्रताप, आशीष कुमार (पत्रकार), सौरभ परिहार, राजेंद्र सिंह, प्रवीण बडोनिया, जंडेल सिंह, धीरज कुमार, सुनील कुमार, रवि नंदन, अनिल कुमार, राजू प्रजापति, हनुमत सिंह, राजू परिहार, गोविंद दास, अमित खरे, राजू राजा, रानू राय, आलम अहिरवार, नारायण यादव, अभय मिश्रा, रामकुमार अहिरवार, अरविंद कुमार, संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह, कपिल झा, मोहनलाल, निरहुआ कुशवाहा, सुहागरानी, हल्की बाई सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत समोगर द्वारा लिया गया यह निर्णय नशा मुक्त समाज की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है। पंचायत ने आशा जताई कि ग्रामवासी इस निर्णय का पालन कर गांव को पूरी तरह नशामुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button