उत्तर प्रदेशटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमडावराललितपुर

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस- विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं 60 वर्ष की दादी ने पहली बार बैट और बॉल से क्रिकेट खेलकर सभी का मन मोहा

मड़ावरा-ललितपुर।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े शिक्षार्थियों (लर्नर्स) के बीच विभिन्न खेलकूद और क्रियात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम बड़वार में किया गया।

इस आयोजन में क्रिकेट, दौड़ तथा अन्य मनोरंजक गतिविधियों को शामिल किया गया, जिनका उद्देश्य था— शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समुदाय में प्रसारित करना और बुजुर्गों एवं युवाओं को एक साथ सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रेरित करना।

कार्यक्रम में 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरुष लर्नर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं 60 वर्ष की दादी, जिन्होंने पहली बार बैट और बॉल से क्रिकेट खेलकर सभी का मन मोह लिया।

इस पहल ने न केवल प्रतिभागियों के चेहरे पर मुस्कान लाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सीखने और सक्रिय रहने की कोई आयु नहीं होती।
इस दरमियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान सचिव, स्थानीय विद्यालय के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य का सफल आगमन रहा वही संस्थान की ओर से संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिषेक सिंह, संस्थान में परियोजना में संसाधन समन्वयक सोनू (आरसी), फील्ड सुपरवाइजर आकाश रजक, सुमित राय, हाकिम सिंह यादव, गंगाराम नामदेव और जन शिक्षक के रूप में राजेंद्र कुमार, मोहन लाल, धनप्रसाद मौजूद रहे,

साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभा कर रहे महिला पुरुषों को गोल्ड मेडल प्रदान कर साक्षरता सर्टिफिकेट दिया गया और ग्राम वासियों ने इस आयोजन की काफी सराहना करते हुए पुनः इस तरीके के कार्यक्रम की संस्था से उम्मीद जताई, ताकि गांव में साक्षरता के साथ-साथ खेल स्वास्थ्य पर भी चर्चा हो और लोग इस तरह इन मुद्दों से जुड़े रहें अंत में कार्यक्रम का समापन के उपरांत सभी का आभार व्यक्त कर मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सभी को तनाव मुक्त रहने की जानकारी प्रदान कर नारेबाजी के साथ जागरूकता का का कार्य किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button