03 दिवसीय को_ लोकेटेड आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय ट्रेनर्स द्वारा जनपद के विशेष शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ललितपुर में तीन दिवसीय विशेष शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
यह प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के निर्देशन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के लिए हुआ। प्रशिक्षित हुए विशेष शिक्षक ब्लॉक स्तर पर आंगनवाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन बी. एस. ए. रणवीर सिंह द्वारा बताया गया कि यदि कोई दिव्यांग बच्चा है और समय रहते उसकी पहचान कर ली जाय तो उस बच्चे की दिव्यांगता के प्रतिशत को कम किया जा सकता है। और उचित सहायक उपकरणों के माध्यम से बच्चे को शिक्षा के साथ साथ समाज का कुशल नागरिक भी बनाया जा सकता है।इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुजीत कुमार मौर्या ने बताया कि समावेशी शिक्षा में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका अहम है। और अगर विशेष शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मिलकर कार्य करें तो दिव्यांगता की पहचान कर दिव्यांगता के प्रभाव को घटाया जा सकता है। और समाज में व्याप्त भ्रांतियों को कम किया जा सकता है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690