*संस्कार भारती जनपद ललितपुर इकाई के तत्वधान में संगीत संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ.* *धूमधाम से संपन्न महर्षि वाल्मीकि जयंती*

ललितपुर : शरद पूर्णिमा महर्षि वाल्मीकि जयंती, एवं संत मीराबाई जयंती के उपलक्ष में संस्कार भारती जनपद ललितपुर इकाई के तत्वधान में संगीत संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत मैं उपस्थित सभी कलाकारों द्वारा महर्षि वाल्मीकि व सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन किया गया. पंडित मनमोहन संज्ञा द्वारा राग दुर्गा पर आधारित सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. इसके उपरांत केशव सुललेरे द्वारा राग पीलू पर आधारित बुंदेली कजरी प्रस्तुत कर प्रस्तुत कर में खूब तालियां बटोरी. इसके उपरांत राजा अभिमन्यु तोमर संदेश परिहार एवं बृजमोहन संज्ञा, प्रभु दयाल संज्ञा बृजेश तिवारी द्वारा विभिन्न राज रागिनियो पर आधारित गीत और गजलें प्रस्तुत कर कार्यक्रम में देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा. कार्यक्रम के समापन पर परंपरागत तरीके से देर रात प्रसाद के रूप में उपस्थित सभी कलाकारों एवं श्रोताओं को खीर वितरित की गई कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के अध्यक्ष बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया एवं आभार संस्कार भारती के महामंत्री के के पाठक व संरक्षक पंडित प्रभु दयाल संज्ञा द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापित किया गया.
इस अवसर पर अधिवक्ता नवीन भाई पटेल श्री चंद्र प्रकाश नामदेव समाज के अध्यक्ष श्री दीपक पटवारी श्री कन्हैया नामदेव श्री मयंक संज्ञा श्री गोलू संज्ञा श्रीमती साधना गोस्वामी, श्रीमती आशा पश्तोर श्री मयंक संज्ञा गोलू संज्ञा श्री विजय के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से श्री कृष्णकांत सोनी एवं पत्रकार श्री पवन संज्ञा के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही .
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690