छात्रा मानसी नायक बनी एक दिन की प्रधानाचार्य,

महरौनी,ललितपुर –
श्री सी.बी. गुप्ता इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता ने छात्रा मानसी नायक को एक दिन के प्रधानाचार्य का दायित्व सौंपा।
छात्रा मानसी नायक ने प्रधानाचार्य पद का कार्यभार संभालते हुए विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त करने हेतु परिश्रम और अनुशासन का संदेश दिया। इस दौरान छात्रा ने गृह परीक्षा विभाग, बोर्ड परीक्षा विभाग आदि का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर अवसर पर प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक राकेश कुमार द्विवेदी, विजय बहादुर यादव, उमेश चंद, घनश्याम, महेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, श्रीमती पुष्पा यादव, पंकज जैन, बृज किशोर, उपेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आजाद सिंह, वैभव सोनी, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार बंटी, सौरभ, छोटू, धर्मदास आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690