जैन धर्मजैन समाजटाइम्स नाउ बुन्देलखण्डधर्ममहरौनीललितपुर

सेवा और समर्पण की मिसाल बनी शरद पूर्णिमा, आचार्य विद्यासागर, समय सागर व आर्यिका ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस पर रक्तदान व खीर वितरण,

महरौनी,ललितपुर-
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, आचार्य श्री समयसागर जी महाराज व आर्यिका रत्न ज्ञानमती माताजी के अवतरण दिवस पर नगर का वातावरण धार्मिकता व सेवा भावना से सराबोर रहा।
दिगम्बर जैन पंचायत महरौनी द्वारा गांधी चौक बाजार में रक्तदान शिविर एवं खीर वितरण का आयोजन जैन युवा संघ महरौनी एवं ईशानिका फाउंडेशन टीकमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मुनिश्री गुरूदत्त सागर जी व मुनिश्री मेघदत्त सागर जी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुष्यंत बडौनिया, कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह एवं सेंट्रल बैंक प्रबंधक निहाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवम अंकी चौधरी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत दिगम्बर जैन पंचायत व जैन युवा संघ ने माल्यार्पण व शाल भेंट कर किया। इस अवसर पर 60 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की, उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह व दुष्यंत बडौनिया ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को बल देते हैं।
इस अवसर पर डॉ. विकास जैन (ब्लड बैंक प्रभारी), डॉ. अजय चौरसिया (टीकमगढ़), अतुल जैन, राजेन्द्र, प्रदीप, प्रियंक बैध, दीपक मिश्रा, आदर्श जैन, आशीष जैन एडवोकेट, अखिलेश जैन व सौरभ पाली को सम्मानित किया गया। रक्तदानकर्ताओं को उपजिलाधिकारी रजनीश कुमार व अन्य अतिथियों ने प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अंत में खीर वितरण के साथ पुण्य-संचयन व भक्ति का वातावरण बना। शरद की चाँदनी में सेवा, श्रद्धा और समर्पण का यह संगम महरौनी के गांधी चौक को आलोकित कर गया।
मंच संचालन नितिन शास्त्री ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690

Share this post to -

Related Articles

Back to top button