कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद ललितपुर प्रशासन अलर्ट, औषधि निरीक्षक ने की छापेमारी,

महरौनी,ललितपुर-
हाल ही में मध्यप्रदेश में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन सतर्क हो गया है। औषधि निरीक्षक विनय मिश्रा ने अस्पताल व स्थानीय मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर कुफ़्रिल एलएस, कोल्डानिल कफ कोल्ड, मैकबेरी पीडी, टुसिन डीएमआर, वेन्ट्रिल एलएस सहित कई कफ सिरप के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे।
मिश्रा ने दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी कि प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
राज्य सरकार ने सभी मेडिकल स्टोरों को केवल मान्य व सुरक्षित दवाओं की बिक्री के निर्देश दिए हैं। वहीं, औषधि विभाग लोगों को अवैध दवाओं के खतरों और बच्चों को कफ सिरप केवल चिकित्सक की सलाह पर देने की अपील कर रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी कर 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने की सलाह दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690