मिशन शक्ति फेस-5 के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर जागरूकता अभियान आयोजित,

महरौनी, ललितपुर-
मिशन शक्ति फेस-05 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर तहसील महरौनी के ग्राम टपरियन में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने ग्राम का भ्रमण कर उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में महिलाओं को निम्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, महिला हेल्पलाइन नंबर – 181, वूमेन पावर लाइन – 1090,
आपातकालीन हेल्पलाइन – 112,
स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन – 102, एंबुलेंस सेवा – 108, चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098, साइबर हेल्पलाइन – 1930,
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन – 1076 आदि की विस्तृत जानकारी दी गई, पुलिस टीम ने बताया कि इन नंबरों का उपयोग किसी भी आपात स्थिति, उत्पीड़न या सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल किया जा सकता है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर कस्बा प्रभारी एसआई निखिल मलिक सहित थाना महरौनी में पदस्थ समस्त महिला कॉन्स्टेबल मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान के साथ आत्मविश्वासपूर्वक जीवन जीने के लिए जागरूक करना रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690