साड़ूमल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन एवं शताब्दी समारोह

मड़ावरा सैदपुर मंडल के ग्राम साड़ूमल में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में ग्राम के प्रमुख मार्गों पर घोष वादन के साथ कदमताल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर और भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
यह कार्यक्रम ग्राम साड़ूमल के पांडेय कृषि फार्म के ग्राउंड में आयोजित किया गया । पथ संचलन के बाद स्वयंसेवकों को बौद्धिक सत्र के माध्यम से संघ शताब्दी वर्ष के महत्व और संघ के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
विभाग प्रचारक मनोज जी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 100 वर्षों से निरंतर शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व में संघ जैसा कोई दूसरा संगठन नहीं है, जो निस्वार्थ भाव से इतने लंबे समय तक राष्ट्र सेवा में कार्यरत हो | साथ ही समाज में पंच परिवर्तन की आवश्यकता पर चर्चा की |
बौद्धिक सत्र से पूर्व स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। संचलन पांडेय कृषि फॉर्म से शुरू होकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापिस पांडेय कृषि फार्म पहुंचकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में खण्ड प्रचारक राघवेंद्र जी, खण्ड कार्यवाह चन्द्र प्रताप जी, सहजिला बौद्धिक प्रमुख महेश जी,सह खण्ड शारीरिक प्रमुख राजकुमार जी, आशुतोष जी, आजाद जी , अमित जी,विक्रम जी, खण्ड प्रचार प्रमुख मजबूत जी, अमित जी, गौ सेवा प्रमुख नीरज जी, कुलदीप जी , हरिओम जी पवन जी, श्री जी , अंशुल जी, सहित मंडल सैदपुर के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690