जिले में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

ललितपुर : जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
2025 तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। अभियान का शुभारम्भपी०एन० इण्टर कॉलेज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर महोदय ने मिशन शक्ति एवं एस०एन०एस०पी० के अन्तर्गत पी०एन० इण्टर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती रितु बिलगैयां द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया एवं रैली का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुआ। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी, ललितपुर डॉ इम्तियाज अहमद ने सभी को संचारी रोगों से बचने के सम्बन्ध में शपथ दिलावायी।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अवधेश यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० शिवप्रकाश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल वेक्टर बोर्न डा० आर०एन० सोनी, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ० सौरभ सक्सेना, नगर क्षेत्र प्रभारी डा० राजेश भारती, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अनिल किस्टोफर मैसी, पी०एन० इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य श्री अजय सक्सेना, सफाई निरीक्षक नगर पालिका श्री जितेन्द्र तिवारी, डी०एम०सी० यूनीसेफ सबा परवीन, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री अजब सिंह यादव, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक श्री हरिश्चन्द्र नामदेव, मलेरिया निरीक्षक श्री संदीप शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्यालय के स्टाफ एवं डी०बी०सी० कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
विज्ञापन एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
9455422423,9695121690